(चूँकि यह नाटक रायगढ़ इप्टा के ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान बच्चों द्वारा इंप्रोवाइज़ किया गया नाटक है। अतः जो भी नाट्य-दल इसे खेलना चाहता है, अपने तरीक़े से समसामयिक संदर्भों को जोड़कर उचित संशोधन कर खेल सकता है। बस, मंचन की सूचना रायगढ़ इप्टा के किसी भी सदस्य को अवश्य दे दें।
(नीचे दी गई नाटक की PDF फाइल को डाउनलोड करें)
