(विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित ‘ढाई आखर प्रेम’ पदयात्रा विभिन्न राज्यों में विभिन्न समयावधि में आयोजित हो रही है। अभी तक 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक राजस्थान में तथा 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक बिहार में क्रमशः 05 तथा 08 दिनों की पदयात्रा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न हो चुकी है। निपाह वाइरस के प्रसार के कारण केरल में आयोजित 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक आयोजित पदयात्रा स्थगित की गयी। इसके स्थान पर राजस्थान की पदयात्रा के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखण्ड तथा उत्तर प्रदेश में क्रमशः 03, 04, 05 तथा 06 अक्टूबर को एक-एक दिन की पदयात्रा कर लोगों के साथ प्रेम-संवाद का आदान-प्रदान किया गया। इसी कड़ी में 17 से 19 अक्टूबर तक दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल हरिजन सेवक संघ में इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रख्यात रंग-निर्देशक प्रसन्ना ने लगभग 200 युवाओं के साथ हथकरघा और रंगकर्म पर केंद्रित कार्यशाला में ‘ढाई आखर प्रेम’ पर संवाद किया। यहाँ प्रस्तुत है 21 अक्टूबर 2023 को आयोजित उत्तर प्रदेश की एकदिनी पदयात्रा की रिपोर्ट, जिसे भेजा है उ.प्र. इप्टा के महासचिव तथा राज्य यात्रा समन्वयक शहज़ाद रिज़वी ने।)
देश के तमाम प्रगतिशील, जनवादी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा 28 सितंबर 2023 से भगत सिंह के जन्म दिवस पर अलवर (राजस्थान) से शुरू होकर देश के विभिन्न प्रांतों से होकर 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी शहादत दिवस पर दिल्ली में समाप्त होगी l
इसी क्रम में अनेक राज्यों में एक दिवसीय यात्राओं की कड़ी में उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में 06 अक्टूबर 2023 की पदयात्रा के उपरांत उत्तर प्रदेश ‘ढाई आखर प्रेम’ सांस्कृतिक जत्थे ने विश्वविख्यात नाटककार, निर्देशक एवं इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना तथा वरिष्ठ रंगचिंतक एवं इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश के नेतृत्व में 21 अक्टूबर 2023 को पुनः लखनऊ में एक दिन की पदयात्रा संपन्न की l
‘ढाई आखर प्रेम’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा आयोजन समिति लखनऊ के संयोजन में आयोजित यह सांस्कृतिक पदयात्रा ग्राम लौंगा खेड़ा खरिका पंचायत भवन स्थित बाबा साहेब अंबेडकर मूर्ति से आरम्भ होकर, प्राथमिक पाठशाला घोसियाना, वृन्दावन कालोनी से गुज़रते हुई गोप इण्टर कालेज बल्देव विहार पहुँची , जहाँ यात्रा का समापन हुआ l
यात्रा के आरम्भ स्थल ग्राम लौंगा खेड़ा खरिका पंचायत भवन पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना ने कहा कि यह सांस्कृतिक पदयात्रा किसी राजनैतिक उद्देश्य के लिए नहीं, सिर्फ़ समाज में आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारा स्थापित करने के लिए है, जो आपकी भागीदारी के बगैर संभव नहीं होगा l प्रसन्ना ने लोगों से इस महा अभियान में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का आवाह्न किया l
इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा का अवाम के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करने का इतिहास बहुत पुराना है। आज उसी क्रम में इप्टा की यह सांस्कृतिक यात्रा देश में फैली नफरत, विभाजन, अन्याय व क्रूरता के जवाब में समता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारा का संकल्प लेने हेतु आपके बीच आयी है l
इस अवसर पर संविधान निर्माता, भारत रत्न डा० भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष उपस्थित लोगों के बीच संविधान की प्रस्तावना का पाठ इप्टा के राष्ट्रीय समिति के सदस्य ओम प्रकाश नदीम ने किया l
लिटिल इप्टा एवं इप्टा लखनऊ के साथियों ने आवाहन गीत ‘ढाई आखर प्रेम का पढ़ने और पढाने आए हैं, हम भारत से नफरत का हर दाग मिटाने आए हैं’, कबीर का पद – ‘मेरे सर से टली बला, मेरी माला टूटी, कबीरा भला हुआ’, ‘हमें भी दिखा दो किताबों की दुनियां’ गीत प्रस्तुत किये। इच्छा शंकर के निर्देशन में रूसी कथाकार अंतोन चेखोव की कहानी ‘गिरगिट’ (नाट्य रूपांतरण- रमेश उपाध्याय) की प्रस्तुति की l स्थानीय यात्रा संयोजक, पूर्व पार्षद मुन्ना लाल कुरील ने यात्रा दल का स्वागत किया l
सांस्कृतिक जत्थे के साथियों ने प्राथमिक पाठशाला घोसियाना, पूर्व पार्षद मुन्ना लाल कुरील के घर के पास, वृंदावन कालोनी, रानी अहिल्या बाई होल्कर स्कूल, लौंगा खेड़ा जैसे गाँवों-बाज़ारों से गाते, बजाते, नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए अपने अंतिम पड़ाव गोप इण्टर कालेज बल्देव विहार प्रांगण में जन गीतों एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया l यात्रा के समापन अवसर पर कालेज के प्रबंधक विमल यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l
यात्रा में राज्य यात्रा समन्वयक एवं उ०प्र० इप्टा के राज्य महासचिव शहज़ाद रिज़वी, राष्ट्रीय समिति के सदस्य ओम प्रकाश नदीम व संध्या रस्तोगी, राज्य संगठन सचिव दीपक कबीर, क्षेत्रिय सचिव एवं लिटिल इप्टा लखनऊ की संयोजिका श्रीमती सुमन श्रीवास्तव के अतिरिक्त राहुल सिंह, इच्छा शंकर, विपिन मिश्रा, सोनी यादव, दामिनी, कविता यादव, सविता यादव, बबिता यादव, पूजा प्रजापति, आरती प्रजापति, गरिमा, शिवि सिंह, प्रिया नागर, वैभव शुक्ला, हर्षित शुक्ला, राहुल पांडे, हनी खान, कृष्णा गुप्ता, अंकित, कृष्णा सिंह आदि सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे l