Now Reading
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ‘ढाई आखर प्रेम’ सांस्कृतिक जत्थे द्वारा एक दिवसीय पदयात्रा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ‘ढाई आखर प्रेम’ सांस्कृतिक जत्थे द्वारा एक दिवसीय पदयात्रा

(चार प्रदेशों की एक दिवसीय पदयात्रा के क्रम के अंत में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सांस्कृतिक जत्थे ने अनेक ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर उपस्थित लोगों से जन-संपर्क किया। अनेक जनगीत गाए गए तथा ‘गिरगिट’ नाटक की प्रस्तुतियाँ की गयीं। यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश इप्टा के राज्य महासचिव शहज़ाद रिज़वी ने भेजी है तथा फोटो भी उन्हीं से प्राप्त हुए हैं।)

ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था अपने सांस्कृतिक अभियान पर पूरी शिद्दत के साथ निकल पड़ा है। बंधुत्व, समता, अनुराग, सौहार्द्र, वात्सल्य और प्रगतिशीलता हमारी ताकत है। इस सांस्कृतिक जत्थे का पैदल मार्च 28 सितंबर, 2023 (शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती) को राजस्थान के अलवर से शुरू हुआ और देश के 22 राज्यों की बहुरंगी संस्कृति, लोक जीवन, साझा विरासत और समरसता को जानते-समझते और अंगीकार करते हुए 30 जनवरी 2024 (महात्मा गांधी की शहादत दिवस) को दिल्ली में संपन्न होगा।

इसी क्रम में ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक जत्थे का आगमन 6 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में हुआ l शहर के मध्य डिग्री कालेज चौराहा स्थित शहीद चौक से ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा आयोजन समिति, रायबरेली के बैनर तले शहर के संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक पद यात्रा निकाली l

यात्रा के शुरूआती सम्बोधन में यात्रा के उद्देश्य पर अपना विचार रखते हुए इप्टा उ० प्र० के राज्य महासचिव एवं प्रदेश यात्रा समन्वयक, शहज़ाद रिज़वी ने कहा ढाई आखर प्रेम की यह यात्रा किसी राजनैतिक उद्देश्य के मकसद से नहीं बल्कि आज समाज और देश में फैली घृणा की राजनीति व संस्कृति, नफरत, विभाजन, अन्याय व क्रूरता के जवाब में समता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए है l

इस अवसर पर लिटिल इप्टा एवं इप्टा लखनऊ के साथियों ने आवाहन गीत ‘ढाई आखर प्रेम का पढ़ने और पढाने आये हैं, हम भारत से नफरत का हर दाग मिटाने आये हैं’ एवं रूसी कथाकार अंतोन चेखोव की कहानी ‘गिरगिट’ (नाट्य रूपांतरण- रमेश उपाध्याय) की प्रस्तुति की l निर्देशन इच्छा शंकर का था l कार्यक्रम में रायबरेली के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक व आम दर्शक उपस्थित थे।

यहाँ से लगभग 50 लोगों का सांस्कृतिक काफिला अपने अगले पड़ाव के लिए निकला। शहर के व्यस्ततम इलाके से गुज़रता हुआ ये काफिला अपने दूसरे पड़ाव अंग्रेज़ी हुकूमत की दरिंदगी के विरुद्ध हज़ारों किसानों, मज़दूरों को जोड़कर क्रांति की मशाल जलाने, अंग्रेज़ों के दंभ को चकनाचूर कर उनके चंगुल से 18 महीनों तक ज़िले को स्वतंत्र कराने वाले प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के रायबरेली के महानायक राजा बेनी माधव सिंह तिराहे पहुँचा l

यहाँ पर रायबरेली एव लिटिल इप्टा लखनऊ के साथियों ने ‘तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत पर यकीन कर’, कबीर के पद – ‘मेरे सर से टली बला’, ‘मेरी माला टूटी’, ‘कबीरा भला हुआ’ गीतों की प्रस्तुति की l सांस्कृतिक जत्थे के साथी नाचते, गाते, नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए अपने तीसरे पड़ाव नेहरू नगर में की ओर रवाना हुए। जन गीतों एवं नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन करने के उपरांत यात्रा में शामिल साथियों ने अपने अंतिम पड़ाव की ओर कूच किया l

See Also

यात्रा समापन स्थल करीबन 102 साल पूर्व मुंशीगंज गोलीकांड की स्मृति में बना शहीद स्मारक था, जो सई नदी के तट पर निर्मित है l जहां अंग्रेज सरकार द्वारा 1921 में निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गईं थीं l जिसमें 700 से अधिक किसान मारे गए थे और 1500 से अधिक घायल हुए थे l यह घटना जलियावाला बाग़ कांड के बाद भारत का सबसे बड़ा हत्याकांड था l

सर्वप्रथम यहाँ की माटी को माथे पर लगाते हुए जत्थे के सभी साथियों ने शहीदों को नमन किया l पुन: स्मारक पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक ‘गिरगिट’ का मंचन एवं जनगीतों की प्रस्तुति की गयीl

अंत में स्थानीय यात्रा संयोजक व राज्य इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष डे ने यात्रा में शामिल सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया l यात्रा में राज्य समिति की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप घोष, इप्टा के राष्ट्रीय समिति के सदस्य ओम प्रकाश नदीम, क्षेत्रिय सचिव सुमन श्रीवास्तव के अतिरिक्त इच्छा शंकर, विपिन मिश्रा, सोनी यादव, दामिनी, वैभव शुक्ला, हर्षित शुक्ला, राहुल पांडे, हनी खान, कृष्णा गुप्ता, तन्मय, कृष्णा सिंह, श्री नंद कुमार, रमेश श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्र, संतोष चौधरी, अमित यादव, रेनु श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सपना, अमन, वैशाली, राहुल, पूजा, राम देव, आकाश, रमा कांत, अशोक आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
Scroll To Top